ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पर दिए गए बयान पर आड़े हाथों लिया है। पेन ने कहा है कि स्टोक्स अपनी किताब बेचने के लिए वार्नर के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि इसी साल एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले में खेली गई उनकी मैच विजेता पारी वार्नर द्वारा की जा रही लगातार स्लेजिंग का परिणाम थी। पेन ने कहा, मैं स्लिप में पूरे समय वार्नर के पास ही खड़ा था और आपको मैदान पर बात करने की इजाजत होती है। लेकिन वे स्टोक्स को न तो अपशब्द बोल रहे थे और न ही छींटाकशी कर रहे थे।
अपनी किताब बेचने के लिए वार्नर के नाम का उपयोग करना इंग्लैंड में प्रचलन बन गया है। इसलिए स्टोक्स को शुभकामनाएं। पेन ने साथ ही कहा कि वार्नर ने उस पूरी सीरीज में अपने आप को अच्छे से संभाला था।
दिल्ली पैंजर्स ने प्रीमियर हैंडबॉल लीग के छठे मैच में राजस्थान पैट्रियट्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की
प्रीमियर हैंडबॉल लीग के पांचवें मैच में महाराष्ट्र आयरनमेन ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश को 43-28 से हराया
अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता उदयपुर में 16 से, भारत सहित पांच देशों के खिलाड़ी लेंगे भाग
Daily Horoscope