नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी ने पुष्टि कर दी है कि वह अपना आखिरी विश्व कप मैच खेलेंगे जब अर्जेंटीना दोहा में रविवार को होने वाले फाइनल में फ्ऱांस या मोरक्को से भिड़ेगा। इंग्लैंड के पूर्व स्टार वायने रूनी ने कहा है कि यह मैसी का आखिरी विश्व कप है और वह उसी अंदाज में खेल रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को मंगलवार रात 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी है। वह अपना 172वां और आखिरी विश्व कप मैच खेलेंगे जब उनकी टीम 1986 की जीत के बाद अपना पहला वैश्विक खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।
रूनी ने स्पोर्ट्स 18 पर वीजा मैच सेंटर शो में कहा,"मैसी ने घोषणा की है कि यह उनका आखिरी विश्व कप होगा और वह उसी अंदाज में खेल रहे हैं। वह उसी तरह खेल रहे हैं कि यह अभी होगा या फिर कभी नहीं।"
इससे पूर्व मैसी ने पुष्टि की थी कि 2022 विश्व कप फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। उन्होंने कहा,"मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि मैंने यह हासिल किया है और विश्व कप का अपना सफर फाइनल खेल कर समाप्त करूंगा।"
अर्जेंटीना अपना छठा विश्व कप फाइनल खेलेगा और रूनी का मानना है कि अर्जेंटीना के पास ट्रॉफी जीतने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है। अर्जेंटीना के पास मैसी के रूप में महानतम खिलाड़ी मौजूद है लेकिन यह टीम है जो फाइनल में पहुंची है। इस तरह आप चीजों को जीतते हैं, ट्रॉफी जीतते हैं और सफल होते हैं।
--आईएएनएस
पांचवां आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी ने अगले सीजन में वापसी का इशारा किया,यहां पढ़े
गौरी श्योराण ने 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल टीम ईवेंट में जीता गोल्ड मेडल
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर जीता आईपीएल
Daily Horoscope