नई दिल्ली। भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में श्रीलंका की टीम दूसरे दिन रविवार को पूरी तरह से बैकफुट पर रही। मेहमान टीम ने दूसरे दिन का अंत भारत के विशाल स्कोर के सामने 44.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रनों के साथ किया। स्टंप्स तक पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ कप्तान दिनेश चांडीमल 25 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिमुथ करुणारत्ने (0), धनंजय डिसिल्वा (1) व दिलरुवान परेरा (42) आउट हो गए। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा व रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया है। इससे पहले सुबह भारत ने पहली पारी 127.5 ओवर में 536/7 रन पर घोषित कर दी। उसने सुबह अपनी पारी 371/4 रन से आगे बढ़ाई। आज आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा (65), रविचंद्रन अश्विन (4) व कप्तान विराट कोहली (243) का नाम शामिल है।
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 9 और रवींद्र जडेजा 5 रन पर नाबाद लौटे। लक्षण संदाकन ने चार, लाहिरू गमागे ने दो व दिलरुवान परेरा ने 1 विकेट लिया। शनिवार को भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय (155), शिखर धवन (23), चेतेश्वर पुजारा (23) व अजिंक्य रहाणे (1) पैवेलियन लौट गए थे।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope