• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

तीसरा टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने दिए टीम इंडिया को 4 झटके

जोहानसबर्ग। यहां बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चायकाल के बाद अंतिम समाचार मिलने तक भारत के 59 ओवर में 136/4 रन हो गए थे। चेतेश्वर पुजारा (43) व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (1) क्रीज पर हैं। लोकेश राहुल (0), मुरली विजय (8), विराट कोहली (54) व अजिंक्य रहाणे (9) पैवेलियन लौट गए। वर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, लुंजी एनजिडी व मोर्न मोर्केल ने 1-1 विकेट लिया है।

दोनों टीमों ने तेज गेंदबाजों के मददगार पिच को देखते हुए इस टेस्ट में एक भी विशेषज्ञ स्पिनर को शामिल नहीं किया। भारत ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन की जगह अजिंक्य रहाणे व भुवनेश्वर कुमार को मौका मिला है। माना जा रहा था कि विकेटकीपर पार्थिव पटेल की जगह दिनेश कार्तिक को उतारा जाएगा, लेकिन टीम प्रबंधन ने यह बदलाव करना उचित नहीं समझा।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सिर्फ एक बदलाव करते हुए स्पिनर केशव महाराज के स्थान पर तेज गेंदबाज एंडिले फेलुक्वायो को लिया है। उल्लेखनीय है कि भारत सीरीज पहले ही 0-2 से गंवा चुका है। उसे केपटाउन में 72 और सेंचुरियन में 135 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वह इस टेस्ट को ड्रा करा या जीतकर क्लीनस्वीप से बचना चाहेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Third Test first day game between india and south africa in Johannesburg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: third test, first day game, india, south africa, johannesburg, wanderers stadium, virat kohli, faf du plessis, capetown, centurion, india vs south africa, ajinkya rahane, bhuvneshwar kumar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, ind vs sa test
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved