नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट शनिवार (12 अगस्त) से कोलंबो के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर श्रीलंका का 3-0 से सफाया करना चाहेगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टेस्ट में एक रिकॉर्ड में बाएं हाथ के ओपनर गौतम गंभीर से आगे निकल सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली टेस्ट में भारत की ओर से 50 से ज्यादा रन के स्कोर बनाने के मामले में गंभीर के बराबर हैं। दोनों ने 31-31 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। वे संयुक्त रूप से 12वें स्थान पर काबिज हैं। कोहली ने 17 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
कोहली के अब तक 59 टेस्ट में 49.63 के औसत से 4616 रन हो गए हैं। उनका टॉप स्कोर 235 रन है। कोहली ने गाले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में सैकड़ा जमाया था। गंभीर ने 58 टेस्ट में 22 अर्धशतक व नौ शतक की बदौलत 41.95 के औसत से 4154 रन बनाए हैं।
अब हम देखते हैं भारत के लिए टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की सर्वाधिक पारियां खेलने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
HPCA ने भी हटाईं पाकिस्तानी खिलाडिय़ों की तस्वीरें
अगर मैच स्थानांतरित होते हैं तो ईडन गार्डन्स को मिस करूंगा : कार्तिक
खिलाडिय़ों के वर्कलोड के बारे में जानकारी नहीं : नाइट राइडर्स
Daily Horoscope