अबु धाबी। गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन शुक्रवार को पाकिस्तान को 123 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वल्र्ड नंबर-4 न्यूजीलैंड की घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ 49 साल बाद यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट चार रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट पारी और 16 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दिया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
न्यूजीलैंड ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में अपनी दूसरी पारी में पांचवें दिन चार विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसने सात विकेट पर 353 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य रखा। कीवी टीम ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे।
वहीं पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 348 रन का स्कोर खड़ा किया था। कीवी टीम के लिए उसकी दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन ने 139, हेनरी निकोलस ने 126, कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 26 और रॉस टेलर ने 22 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने चार, शाहीन आफरीदी ने दो और हसन अली ने एक विकेट लिए।
ला लीगा: ब्रेस मेंडेज सोसिदाद में हुए शामिल, एक्सेल विटसेल ने एटलेटिको के साथ किया साइन
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतना टीम का लक्ष्य : मेग लैनिंग
कोहली अभी भी बल्ले से कर रहे संघर्ष : गावस्कर
Daily Horoscope