लंदन। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 की बढ़त बनाकर फ्रंटफुट पर है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में पहला टेस्ट 31 रन और लॉड्र्स में दूसरा टेस्ट पारी और 159 रन से जीता। अब तीसरा टेस्ट ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) में 18 अगस्त से खेला जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर तीसरे टेस्ट के लिए हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की वापसी से काफी खुश हैं। स्टोक्स ब्रिस्टल केस में सुनवाई के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बटलर ने कहा कि टीम चयन में काफी मुश्किल आने वाली है। पिछले दो टेस्ट में सैम कुरैन और क्रिस वोक्स मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। चूंकी अब स्टोक्स की वापसी हो गई है तो कप्तान और कोच के लिए चयन करना आसान नहीं होगा। फिर भी मेरा मानना है कि स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दुनिया की किसी भी टीम में जगह बनाने लायक हैं।
मुझे भरोसा है कि टीमशीट में उनका नाम होगा। मैं उन्हें फिर से प्रशिक्षण में हमारे साथ देखने को तैयार हूं। स्टोक्स ने एजबेस्टन में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली के महत्वपूर्ण विकेट सहित चार सफलताएं हासिल की थीं।
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
Daily Horoscope