इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 171 रन से आगे खेलते
हुए किया। मार्नस लाबुशाने ने 53 और जेम्स पैटिंसन ने अपनी पारी को दो रन
आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी
की। पैटिंसन टीम के 215 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
उन्होंने 48 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 रनों का योगदान दिया। ये भी पढ़ें - निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा
पैटिंसन
के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 रन और जोडक़र 75.2 ओवर में 246 रन
पर ऑलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 358 रन की बढ़त हासिल हुई और उसने
इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए
दूसरी पारी में मार्नस लाबुशाने ने 187 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे
सर्वाधिक 80 रन बनाए।
उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 33, ट्रेविस हेड ने 25,
उस्मान ख्वाजा ने 23, मार्कस हैरिस ने 19, डेविड वार्नर ने 0, कप्तान टिम
पेन ने 0, पैट कमिंस ने 6, नाथन लियोन ने 9 और जोश हेजलवुड ने नाबाद 2 रन
बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने तीन और जोफरा आर्चर तथा स्टुअर्ट
ब्रॉड ने दो-दो जबकि क्रिस वोक्स और जैक लीच ने एक-एक विकेट लिया।
एशियाई खेल - पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं, भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
एशियाई खेल: पारुल, प्रीति, एंसी चमकीं; भारत ने एथलेटिक्स में तीन रजत, एक कांस्य जीता
अजय जडेजा बने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
Daily Horoscope