• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

तीसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

चेन्नई।टीम इंडिया ने चेन्नई में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से मात देकर वेस्टइंडीज को 3 मैचों की इस सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया गया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को मैच हरा दिया है।

शिखर धवन ने 62 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली है, इसमें 2 छक्के और 10 चौके भी शामिल हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए गए हैं। धवन ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 62 गेंद में दो छक्कों और 10 चौकों की मदद से 92 रन बनाकर फार्म में वापसी कर ली है। उन्होंने पंत (38 गेंद में 58 रन, पांच चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की है। इससे भारत ने 182 रन के लक्ष्य को अंतिम बोल पर जारी किया है।
इससे पहले निकोलस पूरन (नाबाद 53) के पहले अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 182 का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को उसके ओपनरों शाई होप (24) और शिमरोन हेटमेर (26) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 51 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। होप ने 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जबकि हेटमेर ने 21 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। होप 51 और हेटमेर टीम के 62 के स्कोर पर आउट हुए। विंडीज ने अपना तीसरा विकेट दिनेश रामदीन (15) के रूप में 94 के स्कोर पर खोया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Third T20 match between india and west indies in chennai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: third t20 match, india, west indies, chennai, india vs west indies, rohit sharma, carlos brathwaite, yuzvendra chahal, washington sundar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved