• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

तीसरा वनडे : स्मृति का शतक बेकार गया, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया

Third ODI: Smritis century went in vain, Australia clean sweep India 3-0 - Cricket News in Hindi

पर्थ । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना की 9वीं वनडे सेंचुरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार को नहीं टाल सकी। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के शानदार 110 रन एश्ले गार्डनर के 30 रन देकर 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बुधवार को भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से सीरीज जीत ली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्जिया पोल और फोएबे लिचफील्ड के बीच बनी 58 रनों की साझेदारी को भारत की अरुणधती रेड्डी ने तोड़ा जिन्होंने इन दोनों के अलावा एलिस पेरी और बेथ मूनी के विकेट हासिल करते हुए 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। यह उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है।

हालांकि उनको बाकी गेंदबाजों से भरपूर सहयोग नहीं मिला। एनाबेल का कैच 12 रनों के निजी स्कोर पर ड्रॉप कर दिया गया। बाद में उन्होंने 95 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली और 9 चौके व 4 छक्के लगाए। वह एक गेंद शेष रहते हुए आउट हुईं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इसके अलावा ऐश्ले गार्नर ने 50 और कप्तान ताहिला मैकग्रा ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। जवाब में मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए 109 गेंदों पर 105 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजी क्रम कुछ खास नहीं कर सका। एश्ले के शानदार पांच विकेट के साथ भारतीय पारी 45.1 ओवर में 215 रनों पर ढेर हो गई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे मैच में 122 रनों से हराया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 दिसंबर से हुई थी। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारत को 5 दिसंबर में हुए पहले मैच में 5 विकेट से हराया।

एनाबेल सदरलैंड को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Third ODI: Smritis century went in vain, Australia clean sweep India 3-0
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: australia, third odi, perth, indian women cricket, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved