कटुनायके। भारत को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को यहां खेले गए तीसरे व अंतिम वनडे में एक गेंद पहले तीन विकेट से हार के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही। अब दोनों देशों के बीच 19 सितंबर से पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 253 रन बनाए। कप्तान और दाएं हाथ की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने बेहतरीन शतक जमाया। तीसरे नंबर पर उतरीं मिताली ने 143 गेंदों पर 14 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 125 रन बनाए।
उन्होंने आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। स्मृति ने 62 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 51 रन जुटाए। दीप्ति शर्मा ने 38 और हरमनप्रीत कौर ने 17 रन का योगदान दिया। हेमलता 6 रन पर ही आउट हो गईं, जबकि झूलन गोस्वामी 7 रन पर नाबाद लौटीं। श्रीलंका की पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाला।
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
क्या है रिंकू सिंह के 'गॉड्स प्लान' टैटू के पीछे की कहानी?
Daily Horoscope