कोलंबो। श्रीलंका (Sri Lanka) ने बुधवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 122 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश की टीम 36 ओवरों में 172 रनों पर ही ढेर हो गई। बांग्लादेश के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंच सके। उसके लिए सबसे ज्यादा 69 रन सौम्य सरकार ने बनाए। अपनी पारी में सरकार ने 86 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। उनके अलावा ताइजुल इस्लाम 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने 28 गेंदें खेलीं तथा पांच चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों के अलावा बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज अनामुल हक (14) और मुश्फीकुर रहीम (10) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच पाए। दासुन शनाका ने तीन, रजिथा और कुमारा ने 2-2 तथा अकिला धनंजय व डिसिल्वा ने 1-1 विकेट लिया।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope