दुबई। सिदरा अमीन (52) की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे मैच में चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 159 रनों पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस लक्ष्य को पाकिस्तान ने 47.2 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अमीन ने बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वे 128 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के रूप में आउट हुईं।
उन्होंने 107 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए। उनसे पहले पाकिस्तान ने नाहिदा खान (15), जावेरिया खान (24), बिस्माह मारूफ (5) के विकेट खो दिए थे। इनके अलावा निदा दार ने 26 और आलिया रियाज ने पांच रन बनाए। कायनात इम्तियाज और सना मीर 12-12 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope