मुंबई। तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी मैच को जीतकर मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 66 रन से और दूसरे वनडे में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना रखी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने सीरीज जीतने के अलावा आईसीसी महिला चैम्पियनशिप में चार अंक हासिल किए हैं, जो 2021 में होने वाले विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने में मदद करेगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फार्म में हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में 63 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने भी पिछले दो मैचों में 44 और 47 रन बनाए थे।
मध्यक्रम में पूनम राउत, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, मोना मेशराम और विकेटकीपर तानिया भाटिया से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी के अलावा टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत मानी जा रही है। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे बेहतरीन गेंदबाजी कर रही हैं। दोनों ने पिछले दो मैचों में क्रमश : पांच और छह विकेट झटके थे।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, वनडे सीरीज पर कब्जा, गिल-अय्यर और अश्विन के आगे पस्त हुए कंगारू
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
Daily Horoscope