नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार के साथ आईपीएल 2021 का अभियान खत्म होने के बाद रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने टीम के प्रशंसकों के लिए मंगलवार को एक भावुक पोस्ट लिखी। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में कहा था कि यह उनका आरसीबी के कप्तान के रूप में आखिरी सीजन होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "वैसा नतीजा नहीं आया जैसा हम चाहते हैं लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर मुझे गर्व है। अंत निराशाजनक रहा लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं। लगातार समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों, मैनजमेंट और सहायक स्टाफ का शुक्रिया।"
कप्तानी छोड़ने के बावजूद कोहली ने आरसीबी के लिए लगातार खेलने की इच्छा जाहिर की है।
कोहली ने आरसीबी की 140 मैचों में कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने 66 जीते हैं जबकि 69 मैचों में आरसीबी को हार मिली है। (आईएएनएस)
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope