नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने शिक्षक दिवस (Teachers Day) के अवसर पर अपने
बचपन के कोच मरहूम रमाकांत आचरेकर (Ramakant Achrekar) को गुरुवार को श्रद्धांजलि दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सचिन
ने ट्विटर पर कोच के साथ तस्वीर भी साझा की और उन्होंने लिखा, "अध्यापक
केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि मूल्य भी देते हैं। आचरेकर सर ने मुझे सीधे
(स्ट्रेट) खेलना सिखाया, केवल मैदान पर नहीं बल्कि जिंदगी में भी।"
उन्होंने आगे लिख, "मेरी जिंदगी में उनके अमूल्य योगदान के लिए मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा। उनकी सीख मुझे आज भी गाइड करती है।"
आचरेकर ने सचिन और उनके बचपन के दोस्त विनोद कांबली को बचपन से क्रिकेट के गुर सिखाए और भारतीय टीम के दरवाजे पर पहुंचाया।
87 साल के आचरेकर का इसी साल जनवरी में देहांत हो गया था।
आचरेकर
को 2010 में पद्मश्री और 1990 में द्रोणाचार्य अवार्ड मिला था। सचिन और
कांबली के अलावा आचरेकर ने विदर्भ को दो बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने
वाले चंद्रकांत पंडित जैसे कई अन्य खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाए
थे। (आईएएनएस)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope