नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली नेशनल टीम सलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के नाम की घोषणा करेगी। खबरो के मुताबिक, विराट कोहली को टीम की कमान के साथ अजिंक्य रहाने की टीम में वापसी हो सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि अजिंक्य रहाने एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। टीम चयन में आर अश्विन की भूमिका पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को भी मौका मिल सकता है। टीम चयन में शिखर धवन को लेकर भी विचार हो सकता है। एशिया कप में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
ये बात अलग है कि इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ आठ इनिंग में वो महज 162 रन जोड़ पाने में कामयाब हुए थे। ये हो सकता है कि शिखर धवन को वेस्टइंडीज के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में मौका न मिले क्योंकि सलेक्टर्स उनकी जगह पृथ्वी शॉ को वरीयता दे रहे हैं। 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ इंग्लैंड सीरीज में टीम इंडिया के हिस्सा थे।
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope