नॉर्थ साउंड (एंटिगा)। भारतीय टीम आज रविवार को जब चौथे वनडे में विंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने के साथ ही सीरीज अपने नाम करने की होगी। एक बार फिर यह दोनों टीमें यहां के सर विवियन रिचड्र्स स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार मैच शाम 6.30 बजे शुरू होगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरे और तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे अभी तक खेले तीनों मैचों में 50 का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं जिसमें से एक बार उन्होंने शतक जड़ा था। चैम्पियंस ट्रॉफी से ही बल्ले की चमक बिखेर रहे शिखर धवन हालांकि पिछले मैच में विफल रहे थे, लेकिन वह जिस फॉर्म में हैं उसे देखकर रनों की उम्मीद उनसे की जा सकती है।
कप्तान विराट कोहली भी बल्ले से लगातार अच्छा कर रहे हैं। बल्लेबाजी के लिए भारत के लिए एकमात्र चिंता युवराज सिंह का फॉर्म में न होना है। वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच में 78 रनों की पारी खेल बता दिया है कि वे मौका मिलने पर अभी भी रन कर सकते हैं।
महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारतीय बोर्ड एकादश को दी मात
इमरान खान के पोस्टर हटाए जाने पर PCB ने जताई निराशा, कहा...
PSL : शेन वाटसन की तूफानी पारी से जीता क्वेटा ग्लेडिएटर्स
Daily Horoscope