नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को पांच मैच की सीरीज का चौथा वनडे खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खास बात ये है कि टीम इंडिया को इस सीरीज में पहली बार पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि शुरुआती तीनों वनडे में भारत ने लक्ष्य का पीछा हासिल करते हुए जीत हासिल की। 20 अगस्त को दांबुला में हुए पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी दी थी। श्रीलंका ने 216 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 28.5 ओवर में एक विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 24 अगस्त को कैंडी में खेले गए दूसरे वनडे में भी कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी ही चुनी।
श्रीलंका ने 236 रन बनाए। भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 231 रन का संशोधित लक्ष्य 16 गेंद पहले सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। 27 अगस्त को कैंडी में हुए तीसरे वनडे में श्रीलंकाई कप्तान चमारा कापुगेदेरा ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 217 रन बनाए। भारत ने 45.1 ओवर में चार विकेट खोकर मंजिल तय कर ली।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope