• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टीम इंडिया को 3-4 साल के लिए रोहित-कोहली की सख्त जरूरत : योगराज सिंह

Team India desperately needs Rohit-Kohli for 3-4 years: Yograj Singh - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा, विराट कोहली की फॉर्म, इंडियन प्रीमियर लीग और महिला क्रिकेट जैसे मुद्दों पर आईएएनएस से खास बातचीत की। योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता भी हैं।
योगराज सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मेरे विचार में जब से आईपीएल आया है भारत में क्रिकेट में बहुत सुधार आया है। बहुत सारे क्रिकेटरों को मौका मिला, बहुत सारे क्रिकेटरों के करियर बने। सबसे अच्छी बात ये हुई कि क्रिकेटर्स के लिए पैसा बहुत आया है। कई क्रिकेटरों की जिंदगी बन गई है। पहले इतना पैसा होता नहीं था। जबकि लोग खून पसीना बहाते थे। मुझे लगता है आईपीएल ने इस देश के लिए बहुत काम किया है। मैं इसके लिए बीसीसीआई को बधाई देता हूं। आज आईपीएल बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बन चुका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी बहुत खर्च कर रहा है और अब नए बच्चों को बहुत पैसे मिल रहे हैं। इसके लिए बीसीसीआई बधाई का पात्र है और आईपीएल देश के लिए वरदान बन चुका है।"



योगराज सिंह ने महिला प्रीमियर लीग पर भी बात की जो क्रिकेट को महिला-पुरुषों के लिए समान प्लेटफॉर्म बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने अपनी बेटी अमरजोत कौर को याद करते हुए कहा कि मुझे खुशी है महिला प्रीमियर लीग फरवरी में शुरू होने जा रही है। मेरे विचार से चाहे महिला हों या पुरुष, दोनों को एक ही दर्जा देना चाहिए।



योगराज सिंह ने आगे कहा कि भारत को अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है। कम से कम 3-4 साल और इन खिलाड़ियों को खेलना होगा। यही बात बुमराह के लिए है। क्योंकि जब युवराज सिंह जैसे युवा कभी टीम में आए थे जब 10 दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, जो सीनियर थे। सीनियरों का मार्गदर्शन जरूरी होता है। बीसीसीआई जो भी टीम चुने, उसको बनाए रखा जाना चाहिए।



उन्होंने कहा, "साल 2011 से टीम को तोड़ने का सिलसिला चल पड़ा है। एक ही व्यक्ति के हाथ में सारी ताकत देने से यह सब हुआ। लेकिन इसका परिणाम भुगतना पड़ा क्योंकि हम कई विश्व कप हारे, कई टेस्ट सीरीज में हार मिली। लगातार तीन-चार टेस्ट सीरीज हम हारते गए। जब हम अपने घर को बनाते हैं तो हम सबसे पहले दरार भरने का काम करना चाहिए। हार-जीत लगी रहती है लेकिन सबको साथ लेकर चलना चाहिए।"



योगराज सिंह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि इसी टीम ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में दो बार बैक टू बैक टेस्ट सीरीज जीती थी। शायद वेस्टइंडीज के अलावा कोई और टीम ऐसा नहीं कर सकी है।



--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Team India desperately needs Rohit-Kohli for 3-4 years: Yograj Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: yograj singh, team india, rohit, kohli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved