मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। उसने इंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज जीत ली है। अब 22 अगस्त से दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। वहां पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ही कोच के रूप में टीम के साथ गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस बीच टीम इंडिया के कोच पद के लिए शुक्रवार को देश की आर्थिक राजधानी स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। इंटरव्यू कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ले रही है। समिति में अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं।
बोर्ड शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नए कोच के नाम की घोषणा करेगा। बीसीसीआई ने इंटरव्यू के लिए छह पूर्व क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें शास्त्री के अलावा लालचंद राजपूत, रोबिन सिंह, टॉम मूडी, माइक हेसन, फिल सिमंस के नाम शामिल हैं।
29वें अखिल भारतीय जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब क्रिकेट क्लब की शानदार जीत
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी : भारत पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार
बांग्लादेश के वे गेंदबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट, टीम इंडिया में जहीर नंबर वन
Daily Horoscope