• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

टी20 सीरीज: वेस्टइंडीज की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश का घर में सूपड़ा साफ

T20I Series: West Indies secure third consecutive win, Bangladesh whitewashed at home - Cricket News in Hindi

चटगांव। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज जीत ली है। मेजबान बांग्लादेश को शुक्रवार को चटगांव में खेले गए तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 0-3 से अपने नाम की। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को छोड़कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। तंजीद ने 62 गेंद पर 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 89 रन बनाए। वह आठवें विकेट के रूप में 20वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। दूसरे श्रेष्ठ स्कोरर सैफ हसन रहे। सैफ ने 22 गेंद पर 23 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका। पूरी टीम 20 ओवर में 151 पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 3, जेसन होल्डर और खेरी पियरे ने 2-2 और अकील होसेन और रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच में वेस्टइंडीज की कप्तानी शाई होप की जगह रोस्टन चेज ही कर रहे थे।
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 52 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन रोस्टन चेज और अकीम वायने ऑगस्टे ने चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रख दी। दोनों का विकेट एक के बाद एक कर गिरा। चेज ने 29 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 50 और ऑगस्टे ने 25 गेंद पर 5 छक्के और 1 चौके की मदद से 50 रन बनाए। रोवमन पॉवेल 5 और गुडाकेश मोती 3 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने 16.5 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता।
बांग्लादेश के लिए रिशाद होसेन ने 3 और महेदी हसन और नसुम अहमद ने 1-1 विकेट लिए।
रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच जबकि रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-T20I Series: West Indies secure third consecutive win, Bangladesh whitewashed at home
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chittagong, west indies, bangladesh, t20 series\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved