सिडनी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई रन मशीन और युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं। 16 साल की शेफाली इस समय ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और वे पिछले चार मैचों में अब तक 161 रन बना चुकी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर शेफाली अब 761 प्वाइंटस के साथ बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर पहुंच गई हैं। वे आईसीसी की रैंकिंग में टॉप स्थान पर पहुंचने वालीं अब तक की मात्र दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं। उनसे पहले मिताली राज शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी हैं।
शेफाली ने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स को नंबर-1 स्थान से खिसकाया है। बेट्स अक्टूबर 2018 के बाद से ही टॉप स्थान पर अपना प्रभुत्व जमाए हुई थीं। एक अन्य भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और अब वे चौथे से छठे नंबर पर खिसक गई हैं।
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
रियल कबड्डी सीजन 3 का धमाकेदार आरंभ : शुरुआत का खेल सिंह सूरमा और चंबल पाइरेट्स ने जीता
Daily Horoscope