इंदौर। मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप-सी मैच में सोमवार को यहां गोवा को छह विकेट से करारी शिकस्त दी। एमरेल्ड हाई स्कूल ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 140 रन बनाए। मुंबई ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुंबई के लिए युवा बल्लेबजा पृथ्वी शॉ ने 71 रनों की दमदार पारी खेली। रेलवे ने भी होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस ग्रुप के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मेजबान मध्यप्रदेश को पांच विकेट से पराजित किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 159 रन जोड़े।
उसके लिए विकेटकीपर और कप्तान नमन ओझा ने 74 रनों की पारी खेली। मेहमान टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उसके लिए प्रथम सिंह ने 61 रन बनाए।
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope