कोलकाता। दाएं हाथ के बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (53) के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने आज शनिवार को यहां राजस्थान को 41 रन से हरा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत लिया। दिल्ली ने पहली बार यब ट्रॉफी चूमी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली के कप्तान प्रदीप सांगवान ने ईडन गार्डंस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए। उन्मुक्त ने 49 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के जमाए। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 23 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया।
धु्रव शौरे ने 21 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 13 रन की पारी खेली। मिलिंद कुमार 15 रन पर नाबाद लौटे। राजस्थान की ओर से राहुल चाहर व खलील अहमद ने 2-2 और अभिमन्यू लांबा व कप्तान अनिकेत चौधरी ने 1-1 विकेट लिया।
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope