सूरत। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने शुक्रवार को हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मुकाबले में कर्नाटक की ओर से छह गेंदों पर पांच विकेट लेकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। मिथुन ने हैट्रिक सहित यह कारनामा किया। मिथुन ने 39 रन देकर पांच विकेट लिए। अंतिम ओवर में ही मिथुन ने अपने सारे विकेट लिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उससे पहले उनकी गेंदों को बल्लेबाजों ने हल्के में लिया। मिथुन ने सबसे पहले हिमांशु राणा (61) और राहुल तेवतिया (34) को आउट किया और फिर सुमित कुमार को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
इसके बाद मिथुन ने अमित मिश्रा को आउट किया और फिर पारी की अंतिम गेंद पर जयंत यादव को चलता किया। मिथुन घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मिथुन ने विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) फाइनल में बीते महीने तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
डे-नाइट टेस्ट : वार्नर-लाबुशाने ने दिया ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope