सेंट जोंस (एंटीगा) । सूजी बेट्स (54) के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वेस्ट इंडीज को दूसरे टी20 मैच में एक गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन ही बना सकी जबकि न्यूजीलैंड ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर जीत अपने नाम की। 61 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाने वाली बेट्स को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। वेस्ट इंडीज की टीम पांच विकेट पर 107 रन तक ही पहुंच सकी। विंडीज की तरफ से किशोना नाइट ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए हेली जेंसेन ने 24 रन पर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सूजी बेट्स का एमेलिया केर ने 25 गेंदों में 21 रन बनाकर अच्छा साथ दिया।
दोनों टीमें पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच के लिए रविवार को इसी स्थल पर फिर उतरेंगी।
--आईएएनएस
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत
एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
Daily Horoscope