नई दिल्ली। मध्य क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही टीम इंडिया में वापसी की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सात गेंद पर 15 रन बनाने के साथ शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए तीन कैच भी लपके थे। इस बीच रैना ने इंग्लिश न्यूजपेपर में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे किनकी प्रेरणा से वापसी करने में सफल रहे। रैना ने कहा कि मुझे अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्रेरणा राहुल द्रविड़ से मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
द्रविड़ मेरे बड़े भाई की जैसे हैं और मैं उनके लिए जान भी दे सकता हूं। मैं हमेशा से उनकी इज्जत करता रहा हूं। उन्होंने मुझे जिंदगी जीने की कला सिखाई और बताया कि एक खिलाड़ी का व्यवहार कैसा होना चाहिए। उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। मुझे याद है कि एक समय मैं रन नहीं बना रहा था। तब इरफान पठान के साथ बैठा था, वो खाना खा रहा था।
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope