हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को लीग के 11वें संस्करण के दौरान झटका लगा है। उसके दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक चोट के कारण सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक आईपीएल के 11वें संस्करण के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। बयान के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों ने बिली स्टेनलेक को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में लगी चोट के बाद आराम करने की सलाह दी है।
चेन्नई और हैदराबाद के बीच रविवार को मैच हुआ था और इसी मैच में स्टेनलेक की उंगली चोटिल हो गई थी। बयान में कहा गया है कि फील्डिंग के दौरान स्टेनलेक की उंगली में फ्रेक्चर हो गया।
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope