नई दिल्ली। पठानकोट (पंजाब) में जन्मे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां संस्करण अच्छे और बुरे दोनों कारणों से याद रहेगा। सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सदस्य सिद्धार्थ ने शुरुआती दौर के मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके आधार पर उन्हें आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन लिया गया। हालांकि बाद में वे ट्रैक से भटक गए। यहां तक कि रविवार को मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 28 वर्षीय सिद्धार्थ ने तीन ओवर में ही 43 रन ठुकवा दिए। इससे साथ ही उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल वे आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सिद्धार्थ ने 17 मैच में 547 रन लुटाए। उन्होंने 8.28 के इकोनोमी रेट के साथ 17 विकेट चटकाए। खास बात ये है कि सिद्धार्थ से पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम था।
निशानेबाजों को हांग्जो एशियाड को ओलंपिक सफलता की सीढ़ी बनना चाहिए : मनशेर सिंह
एथलीटों को सर्वोत्तम सुविधाएं मुहैया करा रही 'टॉप्स'
भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से पहले जिम्बाब्वे रवाना
Daily Horoscope