• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सनराइजर्स इस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर एसए20 का खिताब जीता

Sunrisers Eastern Cape beat Pretoria Capitals to win SA20 title - Cricket News in Hindi

जोहान्सबर्ग | सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने फाइनल में प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर पहले एसए20 का खिताब जीता। सनराइजर्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स पर चार विकेट से आसान जीत हासिल की। स्पिनर रोएलोफ वैन मेर्वे ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 31 रन देकर चार विकेट झटके। प्रिटोरिया ने पहले बल्लेबाजी की। सलामी जोड़ी सॉल्ट और कुशल मेंडिस ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, प्रिटोरियस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में मेंडिस के रूप में टीम ने पहला विकेट गंवा दिया। मेंडिस ने इस दौरान 21 रन की पारी खेली और बार्टमैन की गेंद पर मार्करम को कैच थमा बैठे। मेंडिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 21 रन से ज्यादा नहीं बना पाया। सनराइजर्स के गेंदबाज वैन डर ने चार विकेट झटके। बार्टमन और मागाला ने 2-2 और जानसेन, मार्करम ने 1-1 विकेट झटका। प्रिटोरियस ने 19.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए और सनराइजर्स को 136 रनों का जीत के लिए लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 16.2 ओवर में ही एसए20 खिताब को अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज एडेम रॉसिंगटन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे टीम को मैच जीतने में मदद मिली। एडेम ने 30 गेंदों पर पांच छक्के और चार चौके की मदद से 57 रन बनाए। लेकिन जैसे ही इससे आगे वो बढ़े, गेंदबाज नॉटर्जे ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया और सॉल्ट के हाथों कैच आउट कराया।
लेकिन, टीम तब तक तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना चुकी थी। इससे पहले बल्लेबाज टेम्बा बावुमा (2) और जार्दन हेरमन (22) ने अपना विकेट गंवा दिया। कप्तान ऐडन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्बस क्रीज पर थे। गेंदबाज नार्टजे ने 2 विकेट झटके।
सनराइजर्स इस्टर्न केप के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए और प्रिटोरिया को हराकर एसए20 खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच रोएलोफ वैन डर और प्लेयर ऑफ द सीरीज एडेन मार्करन रहे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sunrisers Eastern Cape beat Pretoria Capitals to win SA20 title
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sunrisers eastern cape, pretoria capitals, salt, kushal mendis, aiden markram, tristan stubbs, sa20, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved