नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट गंवाकर टीम इंडिया बैकफुट पर है। उसे एजबेस्टन में 31 रन और लॉड्र्स में पारी और 159 रन से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत को 18 अगस्त से ट्रेंटब्रिज में तीसरे टेस्ट की चुनौती के लिए तैयार होना है। दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीठ में दर्द के कारण खेलने में मुश्किल हुई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि कोहली का मानना है कि वे तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे। कोहली ही एकमात्र बल्लेबाज हैं जो फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक ठोका था। कोहली को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने कहा कि उन्हें अपनी चोट के बारे में आंकलन करना होगा...जोखिम उठाना है या नहीं...लेकिन अगर मैं कप्तान होता तो चाहता कि कोहली खेले चाहे वे 50 फीसदी ही फिट हो।
वे काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें चलने या झुकने में दिक्कत नहीं हो तो जरूर खेलना चाहिए। अंत में उन्हें ही तय करना है कि वे कितना दर्द सहन कर सकते हैं। मैं तो यही चाहता हूं कि वे खेलें।
एशियाई खेल - कार्तिक कुमार ने रजत, गुलवीर ने कांस्य पदक जीता, 400 मीटर दौड़ में कोई पदक नहीं
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope