मुंबई। विश्व क्रिकेट के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार सर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) और सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) तीन अगस्त से शुरू हो रहे भारत के वेस्टइंडीज दौरे में मैचों में कमेंट्री करते नजर आएंगे। इन दोनों को सोमवार को कमेंट्री पैनल में जगह मिली। गावस्कर इंग्लिश के अलावा हिन्दी में भी कमेंट्री करते नजर आएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीरीज के लिए जो कमेंट्री पैनल चुना गया है उसमें इंग्लैंड के ग्रीम स्वान, मुरली कार्तिक, डेरेन गंगा और इयान बिशप को इंग्लिश पैनल में जगह मिली है, जबकि हिन्दी पैनल में आशीष नेहरा, अजय जडेजा, मोहम्मद कैफ, विवेक राजदान के साथ प्रस्तुतकर्ता गौरव कपूर और अर्जुन पंडित होंगे।
गावसकर ने कहा कि वेस्टइंडीज हमेशा मेरे दिल में अहम स्थान रखता है क्योंकि मैंने अपना करियर वहीं से शुरू किया था। मैं वहां के खिलाडिय़ों का बेहद सम्मान भी करता हूं। सर विवियन रिचड्र्स और मैं कई बार एक-दूसरे के सामने खेले हैं। इस सीरीज के दौरान अब हम एक एक बार फिर साथ होंगे।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope