• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लॉर्डस में 100वां विकेट हासिल कर स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल

Stuart Broad joins elite club of bowlers with 100th wicket at Lords - Cricket News in Hindi

लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लॉर्डस में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस उपलब्धि के लिए उनका स्वागत करने मैदान पर थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के दूसरे दिन, 36 वर्षीय ब्रॉड ने काइल वेरेने को बेन फोक्स के हाथों आउट करा 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी के रूप में दर्जा हासिल किया। वहीं, पहले नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को दूसरे दिन लंच से पहले 45 ओवरों में 165 रनों पर आउट कर दिया और फिर 124 रन की लीड ली। दक्षिण अफ्ऱीकी टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए।

ब्रॉड रिकॉर्ड के साथ एक ही स्थान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे व्यक्ति बने, उन्होंने अपने साथी के साथ-साथ श्रीलंकाई जोड़ी मुथैया मुरलीधरन और रंगना हेराथ के साथ एक विशेष समूह में प्रवेश किया। मुरलीधरन ने आईसीसी के अनुसार तीन स्थानों गाले, कैंडी और कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में यह उपलब्धि हासिल की है।

ब्रॉड एक और उपलब्धि हासिल करने से टेस्ट विकेट में मात्र 10 विकेट दूर है। ग्लेन मैक्ग्रा पांचवें स्थान पर हैं। वहीं, ब्रॉड 553 विकेट के साथ है। ब्रॉड को उनकी बराबरी करने के लिए मात्र 10 विकेट की और जरूरत है।

तेज गेंदबाजों के मामले में एंडरसन ने अब तक कुल 658 विकेट हासिल किए हैं।

एक ही स्थान पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची :

मुथैया मुरलीधरन- सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो-166

मुथैया मुरलीधरन- असगिरिया स्टेडियम, कैंडी- 117;

जेम्स एंडरसन- लॉर्डस, लंदन- 117

मुथैया मुरलीधरन- गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले- 111

रंगना हेराथ- गाले इंटरनेशनल स्टेडियम, गाले-102

स्टुअर्ट ब्रॉड- लॉर्डस, लंदन - अब तक 100।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stuart Broad joins elite club of bowlers with 100th wicket at Lords
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stuart broad, stuart broad joins elite club of bowlers with 100th wicket at lords, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved