हैदराबाद। पिछली बार आठ टीमों के बीच सातवें स्थान पर रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट (आरपीएस) ने आईपीएल-10 में कमाल का प्रदर्शन दिखाया। पुणे ने फाइनल में जिस तरह का खेल दिखाया उस हिसाब से ताज उसके सिर पर सजना चाहिए था, लेकिन बिल्कुल आखिर में जाकर वह जीत से चूक गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुणे ने पहले मुंबई को सिर्फ 129 रन पर रोक दिया और इसके बाद एक समय 12वें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही 71 रन बना लिए थे। इसके बावजूद टीम लक्ष्य से दो रन पीछे रह गई। मैच के बाद पुणे के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि यह हार पचाना काफी मुश्किल है।
हालांकि मुझे इस बात का गर्व है कि हमारे खिलाडिय़ों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने मुंबई को 129 रन पर ही रोक दिया। इस पिच पर रन बनाना बहुत मुश्किल था, जो साफ नजर आ रहा था। हम थोड़ा सा चूक गए। हमारे पास पर्याप्त विकेट थे।
कभी एक्शन को लेकर उड़ाया जाता था बुमराह का मजाक, किया जाता था शक
विजय हजारे ट्राफी : श्रेयस, शार्दूल ने मुम्बई को दिलाई लगातार चौथी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के वार्नर आईपीएल-14 को लेकर उत्साहित
Daily Horoscope