स्मिथ ने कहा कि इस विवाद की सुनावई के दौरान उनका पक्ष नहीं सुना गया।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, तीसरे टेस्ट से पहले स्मिथ ने कहा,
आईसीसी ने कुछ मापदंड तय किए हैं, किए हैं या नहीं? मैदान पर साफ तौर पर
शारीरिक संपर्क हुआ था।
ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...
मैं निश्चित तौर पर अपने गेंदबाजों से नहीं कहूंगा
कि आप विकेट लेने के बाद उनसे भिड़ो। मैं नहीं समझता की यह खेल का हिस्सा
है। उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि वे निश्चित तौर पर मुझसे भिड़े थे और
यह फुटेज में जितना दिख रहा है, उससे कहीं तेज टक्कर थी। ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान ने कहा, जो दूसरा शख्स इसमें शामिल था उससे कुछ पूछा नहीं गया, यह
काफी रोचक है।
स्मिथ ने कहा कि अब रबाडा के फैसले ने हालात को गुणात्मक रूप
से बदल दिया है, शारीरिक टकराव की अनुमति के संबंध में भी और फैसले के
खिलाफ अपील के संबंध में भी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा
टेस्ट मैच गुरुवार से केपटाउन में शुरू हो रहा है।
मनदीप जांगड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार भारतीय बॉक्सर ने जीता वर्ल्ड टाइटल
Play Rummy Online: The Benefits of Digital Card Games
Happy Birthday Virat Kohli : रिकॉर्ड के 'बादशाह' और 'चेज मास्टर' विराट कोहली का बल्ला क्यों हो गया खामोश?
Daily Horoscope