उल्लेखनीय है कि टेस्ट के तीसरे दिन फील्डर कैमरन बेनक्राफ्ट को अपनी पैंट
के अंदर कुछ रखते हुए टीवी कैमरे में कैद किया गया। सोशल मीडिया पर यह
वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के 43वें
ओवर का है जिसमें बेनक्राफ्ट पीले रंग की कोई चीज हाथ में लिए दिखाई दिए।
इसके बाद अंपायर नाइजल लोंग और रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उनसे बात की। ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी
जब अंपायर
ने उनसे पूछा तो बेनक्राफ्ट ने अपनी जेब से कोई दूसरा पाउच निकाला जो
चश्मे रखने के पैकेट जैसा लग रहा था। अंपायर्स ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं
की और गेंद भी नहीं बदली। शनिवार को दिन का खेल खत्म होने के बाद
बेनक्राफ्ट और स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग की बात स्वीकारी थी।
आईएसएल : हर्नान सैन्टाना शेष सत्र के लिए एफसी गोवा से जुड़े
What is sports analytics?
एएसबीसी एशियन अंडर22 बॉक्सिंग चैंपियनशिप : टीम उज्बेकिस्तान को पदक तालिका में पहला स्थान
Daily Horoscope