• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

CA ने लगाया स्मिथ-वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध, IPL में भी नहीं खेल सकेंगे

सिडनी। गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टैम्परिंग) मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सख्त कार्रवाई करते हुए कप्तान स्टीवन स्मिथ और उप कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। ये दोनों दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि ये आईपीएल-11 में भी नहीं खेल सकेंगे। सीए ने स्मिथ-वार्नर के एक और साथी खिलाड़ी कैमरून बेनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया है।

इन तीनों पर हाल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन गेंद का आकार बिगाडऩे और इसकी योजना बनाने का आरोप है। तीनों खिलाडिय़ों के पास इस फैसले और सजा की अवधि के खिलाफ सीए कोड के तहत चुनौती देने का अधिकार है। ऐसा होने पर एक स्वतंत्र कमिश्नर मामले की सुनवाई करेगा और यह निजी या सार्वजनिक रूप से हो सकती है। खिलाड़ी प्रतिबंध की समय सीमा में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे।

सीए के चैयरमेन डेविड पीर ने कहा, यह पेशेवर खिलाडिय़ों को दी गई सजाएं हैं। बोर्ड इन्हें हल्के में नहीं लेगा। उम्मीद है सजा काटने के बाद खिलाड़ी वापस लौटेंगे और अपने करियर को दोबारा बनाने की कोशिश करेंगे। सीए ने हालांकि इन तीनों खिलाडिय़ों को क्लब क्रिकेट खेलने की अनुमति दी है। साथ ही क्रिकेट समुदाय से ताल्लुक रखने से भी मनाही नहीं की है। स्मिथ और बेनक्राफ्ट प्रतिबंध खत्म होने के भी 12 महीने बाद तक घरेलू क्रिकेट में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे जबकि वार्नर भविष्य में कप्तानी नहीं कर सकेंगे।

सीए के बयान के मुताबिक, स्मिथ और बेनक्राफ्ट प्रतिबंध के खत्म होने के 12 महीने बाद तक टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। वार्नर भविष्य में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, मैं इस बात से संतुष्ट हूं कि जो सजा सुनाई गई है, उसमें खेल के सम्मान को बचाने और अखंडता को बनाए रखने के बीच संतुलन है। साथ ही खिलाडिय़ों के वापस आने को लेकर भी संभावनाएं हैं। इस मामले से खिलाड़ी काफी कुछ सीखेंगे।

इस बीच, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से चर्चा करने के बाद फैसला लिया है कि स्मिथ और आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को एक बयान जारी कर इन दोनों पर लगाए गए प्रतिबंध की जानकारी दी।

बीसीसीई ने एक बयान में कहा है, सीओए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी के साथ मिलकर स्मिथ और वार्नर को आईपीएल-2018 से प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है। राजीव शुक्ला ने कहा, हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के फैसले का सम्मान करते हैं।

उन्होंने अब स्मिथ और वार्नर को एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने फैसला लिया है कि आईपीएल के इस सीजन में यह दोनों खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। हम दोनों फ्रेंचाइजी को इन दोनों खिलाडिय़ों का विकल्प चुनने का मौका देंगे। इस आईपीएल सीजन में यह दोनों खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Steven Smith and David Warner banned for one year by cricket australia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: steven smith, david warner, banned, one year, cricket australia, ca, south africa, ball tampering, cameroon bancroft, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved