पुणे। भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का कहना है कि पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीव ओ कीफे की असल परीक्षा अभी अच्छी पिच पर होनी है। ओ कीफे ने पुणे टेस्ट में 70 विकेट देकर 12 विकेट चटकाए, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों के भारी अंतर से मात दी। [ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
ओ कीफे पुणे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। ओ कीफे की हो रही चौतरफा तारीफ के इतर हरभजन का कहना है कि वे ओ कीफे की तारीफ तभी करेंगे जब वे एक अच्छे विकेट पर बेहतर करके दिखाएं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर हरभजन के हवाले से कहा गया है, पहले मैं ओ कीफे को एक अच्छे टेस्ट मैच विकेट पर गेंदबाजी करते देखना चाहूंगा।
इस पिच (पुणे) पर नहीं। तब तक मैं उनके (ओ कीफे) बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहूंगा। हरभजन का कहना है कि पुणे की पिच ओ कीफे के दमदार प्रदर्शन और ऑस्ट्रेलिया की जीत में मददगार रही, जहां तीन दिन में ही 40 विकेट गिर गए।
विश्व कुश्ती - अंतिम पंघल ने कांस्य पदक जीता, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
Daily Horoscope