मैनचेस्टर। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ चाहे कितनी भी अच्छी बल्लेबाजी कर लें या कितने भी रन बना लें लेकिन इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन की नजरों में वे हमेशा धोखेबाज कहलाएंगे। स्मिथ बीते साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग के दोषी पाए गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था। स्मिथ ने प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड में खेली जा रही सीरीज में तीन शतक और दो अर्धशतक जमा ऑस्ट्रेलिया को एशेज जिता दी है।
हारमिसन ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें माफ किया जा सकता है। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि आप जब एक धोखेबाज के तौर पर जाने जाते हो, जो वो हैं, मैं चिकनी चुपड़ी बातें नहीं करूंगा, तीन खिलाड़ी धोखेबाज हैं, यह हमेशा उनके जीवन में रहेगा।
वार्षिक स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट : टीम ग्रीन बनी चैंपियन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह
चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली आरसीबी की टीम में शामिल हुए
Daily Horoscope