• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बारबाडोस वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 133 रनों से हराया

Starc decimates West Indies as Australia take 1-0 lead - Cricket News in Hindi

बारबाडोस| एलेक्स कैरी (67) रन की अर्धशतकीय पारी और मिशेल स्टार्क (5/48) की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यहां केंसिंगटन ओवल में खेले गए बारिश से बाधित पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 133 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर कराने का फैसला किया गया और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर कैरी के 87 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रन की पारी के दम पर 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाए। लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत विंडीज को 257 रनों का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 26.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गई। विंडीज की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड 57 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क के अलावा जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए जबकि एडम जम्पा और मिशेल मार्श को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और उसने अपने छह विकेट महज 27 रन पर ही गंवा दिए थे। विंडीज की पारी में पोलार्ड के अलावा हेडन वाल्श ने 20 और अल्जारी जोसफ ने 17 रन बनाए।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी में कैरी के अलावा एश्टन टर्नर ने 49, जोश फिलिप ने 39, बेन मैकडेरमोट ने 28 और मिशेल मार्श ने 20 रनों का योगदान दिया।

विंडीज की ओर से वाल्श ने पांच विकेट लिए जबकि एकील हुसैन और जोसफ ने दो-दो विकेट लिए।

दोनों टीमों के बीच इसी स्थान पर 22 जुलाई को दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Starc decimates West Indies as Australia take 1-0 lead
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: starc decimates, west indies, australia, take 1-0 lead\r\n, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved