चेन्नई | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बधाई दी है जिसने गुजरात टाइटन्स को हराकर सीजन की आईपीएल चैंपियनशिप जीत ली। स्टालिन सिंगापुर और जापान के दो देशों के दौरे पर हैं। स्टालिन ने एक ट्वीट में कहा, सीएसके की येलो ब्रिगेड को उनकी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी के लिए बधाई, हर स्थिति के लिए एक योजना के साथ चलने वाले महेंद्र सिंह धोनी! यह क्रिकेट अपने सबसे अच्छे रूप में है और जडेजा ने प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया और चेन्नई के लिए एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार रात गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित आईपीएल फाइनल में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली मेजबान गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में हराया। जडेजा ने अंतिम क्षणों तक अपना कूल रखा और टीम को शानदार जीत दिलाई।
--आईएएनएस
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने की शिरकत
एसए20 में दिनेश कार्तिक के बाद और भारतीय खिलाड़ियों के भी खेलने की उम्मीद : जैक कैलिस
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
Daily Horoscope