नागपुर। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार का दोष खराब बल्लेबाजी को दिया। विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चांडीमल ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि उनकी टीम ने इस मैच की शुरुआत के पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन किया। मैच के बाद चांडीमल ने कहा, टॉस जीतना सही था, लेकिन दुर्भाग्य से हम पहले दिन से ही खराब खेलते आ रहे थे। हमारी बल्लेबाजी ने हमें बहुत निराश किया।
चांडीमल ने कहा, जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे होते हैं, तो आपको 350 से अधिक रन बनाने की जरूरत होती है। यहां आने से पहले ही हमने अपने खेल को लेकर योजना बना ली थी। हमने खिलाडिय़ों को कहा था कि एक बार शुरुआत करने के बाद लय को बनाए रखना है।
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope