नई दिल्ली। श्रीलंका ने गुरुवार को ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज का मुकाबला 10 विकेट से जीता। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम 24 ओवर में 82 रन पर ही ढेर हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह बांग्लादेश का वनडे में 7वां न्यूनतम स्कोर है। विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने सर्वाधिक 26 और शब्बीर रहमान ने 10 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच सुरंगा लकमल ने तीन और दुष्मांथा चमीरा, थिसारा परेरा व लक्षण संदाकन ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 11.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
उपुल थरंगा ने 37 गेंदों पर एक चौके व तीन छक्कों की मदद से नाबाद 39 और दानुष्का गुणातिलका ने 35 गेंदों पर तीन चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। इस जीत से श्रीलंका को पांच अंक मिले। सीरीज में तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है।
अब हम नजर डालेंगे वनडे में बांग्लादेश के 6 न्यूनतम स्कोर पर :-
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
Daily Horoscope