कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपने खिलाडिय़ों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बोर्ड ने कैरेबियाई लीग और कुछ अन्य देशों के टूर्नामेंट में खेलने के इच्छुक कुछ खिलाडिय़ों के अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) रोक लिए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकोवेला और थिसारा परेरा का वेस्टइंडीज की कैरिबियाई लीग फ्रेंचाइजी से करार है। इन्होंने चार सितंबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली लीग के लिए एनओसी मांगी थी जो उन्हें अभी तक नहीं दी गई है। इसी तरह का मामला आलराउंडर इसुरु उडाना के साथ है जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में टी20 टूर्नामेंट खेलना है।
इस आशय की रिपोर्ट पहले आ चुकी है कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाह रहे हैं जहां टीम को टी20 और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला सितंबर के आखिर और अक्टूबर के शुरू में खेलनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने के लिए नौ सितंबर को तीस के करीब खिलाडिय़ों को तलब किया है। इन्हें बोर्ड के अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मुहैया कराई गई सुरक्षा योजना की जानकारी देंगे।
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम का गर्वमय मोमेंट: यश चिकरो और नाओबा सिंह का जयपुर में हुआ स्वागत
राजस्थान के जसवंत का शतक और जम्मू के आमिर की हैट्रिक
Daily Horoscope