एक बार फिर बरसात ने खेल में बाधा डाली और दक्षिण अफ्रीका को 21 ओवर में
191 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका नौ विकेट पर 187 रन तक ही पहुंच
पाया। हाशिम अमला 40 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे। अमला ने 23 गेंदों पर छह
चौके जड़े। ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....
डुमिनी ने 38, कप्तान विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने 23, डेविड
मिलर ने 21, हेनरिक क्लासेन व केशव ने 17-17 रन की पारी खेली। रीजा
हेंड्रिक्स दो ही रन बना पाए। सुरंगा लकमल ने तीन, थिसारा ने दो और धनंजय,
शनाका व धनंजय ने 1-1 विकेट झटका। शनाका मैन ऑफ द मैच चुने गए।
चेन्नई सुपर किंग्स : एक बार फिर सभी धारणाओं को गलत साबित करने को तैयार
महिला क्रिकेट : भारत 66 रन से जीता, सीरीज में 1-0 की बढ़त
पाकिस्तान को हराना बहिष्कार से ज्यादा अच्छा : गावस्कर
Daily Horoscope