• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीलंका ने दूसरे वनडे में भारत को 32 रनों से हराया, 6 विकेट लेकर जेफरी वांडरसे बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Sri Lanka beat India by 32 runs in the second ODI - Cricket News in Hindi

कोलंबो, । रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम 32 रनों से हार गई। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 42.2 ओवर में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।




241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली, जबकि गिल के बल्ले से 35 रन निकले। भारत ने अपना पहला विकेट 97 रनों पर खोया।

अच्छी शुरुआत के बावजूद, मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने के चलते भारत इस मैच को नहीं बचा सका। विराट कोहली ने 19 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया। शिवम दुबे खाता भी नहीं खोल पाए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने भी क्रमशः 7 और शून्य रन ही बनाए। इस दौरान अक्षर पटेल ने 44 अच्छे रन बनाए थे।

श्रीलंका की तरफ से लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी की, और 6 विकेट चटकाते हुए भारतीय बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वांडरसे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के द्विपक्षीय दौरे पर है। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई होने के बाद दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। अब भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। इससे पहले सूर्यकुमार की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sri Lanka beat India by 32 runs in the second ODI
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: srilanka team, team india, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved