कोलंबो| अपने घर में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद श्रीलंका अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। श्रीलंकाई टीम 16 मई को ढाका पहुंचेगी और फिर वह तीन दिन तक क्वारंटीन में रहेगी। इसके बाद वह 19 मई को मीरपुर के नेशनल क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वनडे सीरीज की शुरूआत करने से पहले मेहमान टीम एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। इसके बाद वह 23 मई को मीरपुर के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेलेगी।
सीरीज के बाकी दो वनडे 25 और 28 मई को मीरपुर के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। बांग्लादेश ने इससे पहले, जनवरी-फरवरी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी।
--आईएएनएस
ऑस्ट्रेलिया ने विटोरी और बोरोवेक को सहायक कोच के रूप में चुना
सऊदी अरब में अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर खेलेगा भारत
बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम से बाहर हुए मिश्रा
Daily Horoscope