नई दिल्ली। भारत ने श्रीलंकाई धरती पर धाक जमाते हुए कमाल का खेल दिखाया। वह तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से और पांच मैच की वनडे सीरीज 5-0 से जीतने में सफल रहा। अब दोनों के बीच सीरीज का एकमात्र टी20 मुकाबला बुधवार (6 सितंबर) को खेला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके लिए श्रीलंका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। हालांकि श्रीलंका ने 15 अगस्त को टीम चुन ली थी, लेकिन वनडे सीरीज में बुरी तरह से पिटने के बाद उसने फिर से टीम चुनी है। इसमें पिछली टीम से सात बदलाव हैं।
इस बार जेफरी वांदरसे, दासुन शनाका, सुरंगा लकमल, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, वनिंदु हसरंगा और विकुम संजया को टीम में शामिल किया गया है। कुशल मेंडिस को आराम दिया गया है। तीसरे वनडे से पहले चोटिल हुए चमारा कापुगेदरा और लक्षन संदाकन को जगह नहीं दी गई।
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope