• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

IPL-13 : हैदराबाद पहुंची दूसरे क्वालीफायर में, बेंगलोर बाहर

SRH beat RCB in low-scoring Eliminator - Cricket News in Hindi

अबू धाबी। 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है जहां उसका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। इस क्वालीफायर को जीतने वाली टीम फाइनल में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में बेंगलोर को छह विकेटों से हरा दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई और बेंगलोर के पहले खिताब जीतने के इंतजार को और एक सीजन के लिए बढ़ दिया।
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाई। उसने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 131 रन बनाए। इसमें अब्राहम डिविलियर्स (56 रन, 43 गेंद, 5 चौके) की अर्धशतकीय पारी का अहम योगदान रहा। हैदराबाद ने केन विलियम्सन (नाबाद 50, 44 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और जेसन होल्डर की अंत में खेली गई नाबाद 24 रनों की पारी के बलबूते 19.4 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

हैदराबाद के सामने लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था। जरूरत थी तो अच्छी शुरुआत की। रिद्धिमान साहा की जगह इस मैच में खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी पारी की शुरुआत करने आए। मोहम्मद सिराज ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया।

सिराज ने डेविड वार्नर (17) को भी आउट कर दिया। इस मैच में वापसी करने वाले लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने बेंगलोर के एक और बड़े कांटे मनीष पांडे (24) को पवेलियन भेज बेंगलोर को तीसरी सफलता दिला दी। मनीष का कैच भी डिविलियर्स ने पकड़ा।

युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग (7) के पास मुश्किल स्थिति में फंसी टीम को शानदार पारी खेल बाहर निकालने का मौका था। उनकी इस कोशिश के बीच में आए युजवेंद्र चहल। चहल ने प्रियम को जाम्पा के हाथों कैच कराया।

12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 68/4 था। यहां से होल्डर और विलियम्सन ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

बेंगलोर के बल्लेबाजों ने इस मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया। डिविलियर्स को छोड़कर और कुछ हद तक एरॉन फिंच को छोड़कर कोई और बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने पैर नहीं जमा सका।

कप्तान विराट कोहली इस मैच में देवदत्त पडिकल के साथ पारी की शुरुआत करने आए। इन दोनों बल्लेबाजों को जेसन होल्डर ने सस्ते में आउट कर दिया। पहले कोहली (6) आउट हुए और फिर पडिकल (1) रन बनाकर चलते बने।

फिंच ने 32 रन बनाए और डिविलियर्स के साथ मिलकर 41 रनों की साझेदारी निभाई जो बेंगलोर की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। फिंच शहबाज नदीम की गेंद पर आउट हुए। यहां से बेंगलोर ने कुछ विकेट लगातार खो दिए। मोइन अली (0) शिवम दुबे (8) वॉशिंगटन सुंदर (5) जल्दी-जल्दी आउट हो गए।

डिविलियर्स से बेंगलोर को उम्मीदें थीं कि वह टीम को 150 के पार तो पहुचा देंगे लेकिन टी.नटराजन की गेंद पर वह बोल्ड हो गए। यही कारण रहा कि बेंगलोर सम्मानजनक स्कोर भी नहीं कर पाई। (आईएएनएस/ ग्लोफैंस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SRH beat RCB in low-scoring Eliminator
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ipl ipl 2020, kane williamson, jason holder, sunrisers hyderabad vs royal challengers bangalore, royal challengers bangalore, sunrisers hyderabad, srh, rcb, virat kohli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved